गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच डीएस क्रिकेट अकैडमी ने जीता




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- दूसरे गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 15 के पहले लीग मैच सोमवार को डीएस क्रिकेट अकैडमी को आसान जीत मिली। टीम ने एमएसटी क्रिकेट अकैडमी को 92 रन से मात दी। मैच पीसी क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर खेला गया जिसमें एमसीटी क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।  डीएस क्रिकेट अकैडमी के ओपनर कप्तान अर्थव शर्मा व विकास चौहान ने अपनी टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 206 रन की पार्टनरशिप की। 

विकास चौहान के 101 रन बनाकर आउट होने पर यह पार्टनरशिप टूटी। कप्तान अर्थव शर्मा ने 122 रन की पारी खेली जिससे टीम ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 275 रन का स्कोर बनाया। आदित्य डागर को 4 विकेट मिले। 276 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमसीटी क्रिकेट अकैडमी 40 ओवर में 183 रन ही बना पाई। मानिक पांचाल ने 60 व राघव त्यागी ने 33 रन का योगदान दिया। नमन डबास व हार्दिक रहेजा ने 2-2 विकेट लिए। अर्थव शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जोगेंद्र तोमर ने दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post