◼️प्रातःकालीन ध्यान सत्र में भक्तों को मिला महत्वपूर्ण टिप्स
◼️ध्यान गुरु डॉ आर्चिका दीदी का हुआ आगमन गाजियाबाद में
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- विश्व जागृति मिशन गाजियाबाद मण्डल द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित 4 दिवसीय विराट भक्ति सत्संग महोत्सव के दूसरे दिवस के प्रातःकालीन सत्र में ध्यान एवं योग गुरु डॉ आर्चिका दीदी का शुभागमन हुआ। मंच आगमन पर दीदी का स्वागत एवं अभिनन्दन सविता अरोड़ा, कांता भल्ला एवं सुषमा मलहोत्रा ने किया।
ध्यान सत्र में समागत भक्तों को बोलते हुए विश्व जागृति मिशन के उपाध्यक्ष डॉ अर्चिका दीदी ने कहा कि बहुत सारा पीड़ा लेकर भटक रहा हूं, क्रोध मुझे अंधा कर देता है। अपने खुद के ऊपर क्रोध कर बैठता हूं, मुझे इससे बाहर निकालें प्रभु। तरह तरह के लालच है, लालची स्वभाव से ऊपर उठ जाऊं, तृप्त रहने वाला जीव बनूं , अतृप्त बनकर भटकना नहीं चाहता हूं।
परमात्मा से प्रार्थना करें, शक्ति दो, तृप्ति दो। मेरी आज्ञा चक्र को जागृत कर रहा है, मैं जागृत हो रहा हूं। सदगुरु का धन्यवाद करें, परमात्मा की कृपा मिल रही है, अपने सौभाग्य पर मन ही मन आभार करें।
डॉ. दीदी ने आए हुए सभी गुरु भक्तों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।