◼️नेशनल क्वालिफायर्स का आयोजन चैंपियनशिप का खास आकर्षण रहेगाः सचिन वत्स
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- गुरुकुल हॉर्स राइडिंग क्लब, गुरुकुल द स्कूल और इक्विविंग्स स्पोर्ट्स द्वारा गुरूकुल द स्कूल में आयोजित घुड़सवारी चैंपियनशिप पेंटा ग्रैंड शुरू हो गई। चैंपियनशिप में गाज़ियाबाद हॉर्स शो यूपी हॉर्स शो व एनसीआर इंटर स्कूल अश्वारोहण चैंपियनशिप के अलावा नेशनल क्वालिफायर्स का आयोजन भी होगा जिसे भारतीय अश्वारोहण महासंघ के सहयोग से कराया जाएगा। गुरुकुल हॉर्स राइडिंग क्लब, गुरुकुल द स्कूल व इक्विविंग्स स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित पेंटा ग्रैंड का उदघाटन मुख्य अतिथि एसोन के अध्यक्ष अब्दुल दिवाले व एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने किया।
गुरुकुल द स्कूल और गुरुकुल हॉर्स राइडिंग क्लब के अध्यक्ष सचिन वत्स ने कहा कि यह गर्व की बात है कि क्लब अब प्रतिभा को पहचानने, प्रशिक्षित करने और निखारने का प्रमुख केंद्र बन गया है। इसके परिणाम भी दिखने लगे हैं। गुरुकुल हॉर्स राइडिंग क्लब के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय पदक और जूनियर राष्ट्रीय पदक जीते हैं। कई खिलाड़ियों ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी पदक जीते हैं।
नेशनल क्वालिफायर्स में टेंट पेगिंग में हरियाणा पुलिस, यूपी पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस, राजस्थान पुलिस, पंजाब पुलिस, आईटीबीपी, असम राइफल्स, बीएसएफ, 61 कैवेलरी, एएससी नॉर्दर्न कमांड, एएससी ईस्टर्न कमांड, आरवीसी मेरठ, आरवीसी सहारनपुर, हैदराबाद, बैंगलोर, जयपुर, पुणे, अलीगढ़ जैसे शहरों के क्लब भाग लेते हैं। क्वालिफाई करने वाली टीमें नेशनल अश्वारोहण चैंपियनशिप में भाग लेती हैं। शो जंपिंग, ड्रेसाज, चिल्ड्रन जिमखाना इवेंट्स में देश भर के स्कूल भाग लेते हैं। चैंपियनशिप 15 तक चलेगी। राकेश त्यागी, ब्रजेश माथुर, अजय जैन, घुड़सवारी के भारतीय प्लेयर गौजम अटा, सुरेश कुमार, मोहित कुमार,सुरैंद्र आदि भी मौजूद रहे।