बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर हिंदुस्तान को बंद करना चाहिए पड़ोसी मुल्क के साथ कारोबार: जावेद खान सैफ





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमले पर भाजपा नेता जावेद खान सैफ ने नाराजगी व्यक्त की है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि बांग्लादेशी सरकार जल्द से जल्द शांति व्यवस्था कायम नहीं कर सकती तो भारत सरकार को उनके सभी प्रकार के आयात निर्यात बंद कर देने चाहिए। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा नेता जावेद खान सैफ ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार पर रोष जगाया है।

उन्होंने कहा हिंदुस्तान की परंपरा रही है वासुदेव कुटुंबकम हम भारत में जैसे सोहार्दपूर्ण और शांति के साथ प्रत्येक समुदाय के लोग रहते हैं बांग्लादेश के कट्टरपंथी हिंदुओं पर हमला कर विश्व की शांति भंग करने का कार्य कर रहे हैं जावेद खान सैफ ने मोदी सरकार से मांग की है की संयुक्त राष्ट्र संघ में बांग्लादेश सरकार की निष्क्रियता व हिंदू धर्म के अनुयायियों पर अत्याचार की शिकायत मोदी सरकार को विश्व पटल पर रखनी चाहिए और तुरंत बांग्लादेश से आयात निर्यात पर रोक लगनी चाहिए

Post a Comment

Previous Post Next Post