रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- शहर के प्रतिभावान बल्लेबाज उदय शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का सिलसिला जारी है। उदय शर्मा ने लगातार तीसरे मैच में शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उदय शर्मा ने स्मार्ट क्रिकेटर्स अकैडमी सोहना में चल रहे अंडर 19 स्मार्ट सनराइजर्स क्रिकेट टूर्नामेंट में जेपीसीए फरीदाबाद की ओर से 114 रन की पारी खेली व अपनी टीम को विजय यादव क्रिकेट अकैउमी पर 102 रन से जीत दिलाई। टॉस हारकर पहले बल्लंेबाजी करते हुए जेपीसीए फरीदाबाद ने निर्धारत 50 ओवर में 9 विकेट पर 371 रन बनाए।
उदय शर्मा ने 112 गेंद पर 12 चौकों प 3 छक्कों की मदद से 114 रन बनाए। कर्ण कुमार पासवान ने 51 गेंद पर 1 चौके व 11 छक्कों की मदद से 97 रन की पारी खेली। विराट त्यागी ने 50 रन का योगदान दिया। मोहित भाटी ने 3 व कुशाग्र ने 2 विकेट लिए। विजय यादव क्रिकेट अकैडमी 44.3 ओवर में 269 रन बनाकर आउट हो गई और 102 रन से मैच हार गई। कप्तान आयुष यादव ने 67, सक्षम पंडिता ने 42, दिव्यांश कोहली ने 40 हर्ष त्यागी ने नाबाद 32 रन का योगदान दिया। जेपीसीए फरीदाबाद की ओर से अंश शर्मा ने 4 व कप्तान दिवाकर ठाकुर ने 3 विकेट लिए।