रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- एमएस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल एबीईएस आईटी के ग्राउंड पर अर्वाचीन भारती भवन व ग्रेटर नोएडा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। फाइनल में 152 रन की जीत के साथ ही अर्वाचीन भारती भवन ने टूर्नामेंट जीत लिया। फाइनल में टॉस अर्वाचीन भारती भवन ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट पर 251 रन का स्कोर खडा किया। शौर्य यादव ने सबसे अधिक 81 रन बनाए।
अर्नव प्रताप सिंह ने 70 रन की पारी खेली। प्रभजस ने नाबाद 28 रन व आर्यन श्रीवास्तव ने 26 रन बनाए। आयुष सिंह, वेदांश चौधरी व उबेश राजपूत को 2-2 विकेट मिले। 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते ग्रेटर नोएडा क्रिकेट क्लब 19 ओवर में 99 रन बनाकर ही ढेर हो गया। रोहित ने 27, कुश मिश्रा व रेहान चौधरी ने 17-17 रन का योगदान दिया। प्रभजस ने 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अंशुमन राय ने 10 रन देकर 2 विकेट लिए।