जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम की प्रतिभाशाली खिलाड़ी की शानदार उपलब्धि




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम की जिम्नास्टिक खिलाड़ी ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए गाजियाबाद जिले एवं उत्तराखंड राज्य दोनों स्तरों पर उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।
7th District Gymnastics Championship, गाजियाबाद में आयोजित प्रतियोगिता (6 एवं 7 अक्टूबर 2025) में आशवी रावत ने कलात्मक जिम्नास्टिक (Artistic Gymnastics) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण (Gold) एवं 1 रजत (Silver) पदक जीते। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर आशवी रावत ने प्रयागराज में 1 से 3 नवम्बर 2025 तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (State Championship) के लिए क्वालिफाई किया है।

इसके अतिरिक्त, आशवी रावत ने उत्तराखंड राज्य स्तरीय कलात्मक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भी अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 5 अक्टूबर 2025 को महाराणा प्रताप स्टेडियम, भागीरथी हॉल, देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित हुई, जहाँ उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय स्तर (Nationals) के लिए हुआ।

स्कूल प्रबंधन एवं प्रशिक्षकों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं। स्कूल की प्रधानाचार्य निधि गौड़ ने आशवी रावत एवं उनके कोच को उनकी जीत पर बधाई दी, उन्होंने कहा कि जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम आज शिक्षा ही नहीं खेल व अन्य क्षेत्रों में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post