नमो डांस अकैडमी का द्वितीय वार्षिक समारोह रविवार 8 दिसंबर को हिंदी भवन में मनाया जाएगाः प्रियंका राठी





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- कैस्केड राजनगर एक्सटेंशन स्थित नमो डांस अकैडमी का द्वितीय वार्षिक समारोह रविवार 8 दिसंबर को लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में धूमधाम से मनाया जाएगा। वार्षिक समारोह में भारतीय कलात्मक नृत्य कथक की पस्तुति दी जाएगी। नमो डांस अकैडमी की संस्थापक प्रियंका राठी ने बताया कि नमो डांस अकैडमी की स्थापना भारतय कलात्मक नृत्य को बढावा देने और बच्चों के अंदर अपनी गौरवमयी संस्कृति के प्रति रूझान पैदा करने के उददेश्य से की गई है। 

कत्थक नृत्य हमारी देश की अनुपम धरोहर है और इस धरोहर से शहर के निवासियों को रूबरू कराने के लिए ही रविवार 8 दिसंबर को लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में द्वितीय वार्षिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के मीडिया प्रभारी मोहित राठी ने बताया समारोह रविवार 8 दिसंबर को शुरू होगा। समारोह की मुख्य अतिथि कत्थक गुरू मंजू वजीर होंगी जबकि विशिष्ट अतिथि ओडिसी नृत्यांगना मनप्रीत कौर रहेंगी। समारोह में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिंह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post