गुरूकुल द स्कूल में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन हुआ


 


रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- गुरूकुल द स्कूल में सीबीएसई की दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर विषय पर आयोजित प्रदर्शनी का समापन गुरूवार को हुआ। 44 स्कूलों के बच्चों ने सैकडों मॉडल प्रस्तुत कर दिखाया कि आने वाले समय में वे अपने नवाचारों व आविष्कारों से देश को नई मजबूती प्रदान करेंगे। 

बच्चों ने फूड, हेल्थ व हाईजीन, डिजास्टर मैनेजमेंट, मैथमेटेकिल एंड मॉडलिंग कम्पुटेशनल थिकिंग, वेस्ट मैनेजमेंट, रिसोर्स मैनेजमेंट आदि विषयों से सम्बंधित मॉडल प्रस्तुत किए जिनकी सभी ने सराहना की। प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि बच्चों ने अपने मॉडलों से साबित कर दिया है कि आने वाले समय में देश सुरक्षित हाथों में रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभा व कौशल तो निखरता ही है,साथ ही उनके नवाचार व वैज्ञानिक सोच को भी बढावा मिलता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post