रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद व युवा कल्याण एवं प्रादेशिक प्रांतीय रक्षक दल के संयुक्त तत्वाधान में आरकेजीआईटी कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सामूहिक लोक नृत्य में श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति करते हुए प्रथम स्थान अपने नाम किया और मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह निश्चित की।इसी कार्यक्रम में ठाकुरद्वारा विद्यालय की ही छात्रा नंदिनी ने लोक नृत्य एकल श्रेणी में द्वितीय स्थान और चित्रकला प्रतियोगिता में भी नंदिनी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र ट्रॉफी ,पदक और नगद राशि द्वारा सम्मानित किया।विद्यालय के प्रबंधक अजय गोयल व प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बहुत बधाई दी और अगले स्तर की होने वाली प्रतियोगिता के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार,इस मौके पर पूनम शर्मा,राकेश गोयल, सौरभ यादव,सर्वेश कुमार और रिचा तिवारी उपस्थित रहे।