शिवडेल स्कूल स्थित कनखल में हुआ हर्षोल्लास के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन





रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- हरिद्वार की संत नगरी कनखल शिवडेल स्कूल में स्ववेद प्लेग्रुप में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छोटे बच्चों द्वारा रंग-बिरंगी परेड से हुआ, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने अपने अद्वितीय योग और नृत्य प्रदर्शन से उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

शिवडेल स्कूल के संस्थापक वअध्यक्ष स्वामी शरद पुरी ने अपने सन्देश में खेलों के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “खेल केवल शरीर को स्वस्थ रखने का तरीका नहीं है, बल्कि यह हमारी मानसिक शक्ति, टीम वर्क और संघर्ष की भावना को भी मजबूत करता है। खेलों के द्वारा आप न केवल शारीरिक रूप से सशक्त होते हैं, बल्कि आत्मविश्वास भी प्राप्त करते हैं। जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और टीम भावना आवश्यक है, जो खेलों से ही प्राप्त होती है।”

विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद बंसल ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर स्वामी केशवानंद और समन्वयक विपिन मलिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन में अहम भूमिका निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post