◼️नवनिर्वाचित विधायक संजीव शर्मा की धर्मपत्नी भी रही उपस्थित
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- प्रत्येक माह के भांति विजय नगर बालाजी मंदिर में 103 वा मासिक संकीर्तन संपन्न हुआ। इसमें कल विशेष बाबा का जन्मदिन मनाया गया।
केक काटकर सबको बता गया इस शुभ अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक संजीव शर्मा की पत्नी भी उपस्थित रही। समाजसेवी विकास बंसल की पत्नी कामनी बंसल ने साल उड़ाकर और माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया और निशा गोस्वामी ने पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया।
सवारियां साउंड ने सुरीली धुनों से लोगो का मन मोह लिया और विराट साउंड ने अपनी प्रस्तुति दी। किराए में मुख्य रूप से समाजसेवी विकास बंसल , कामनी नेसल निपेंदर गोस्वामी निशा गोस्वामी राकेश शर्मा दीपक मेडिकल वाले पार्षद संतोष राणा जी राजेश राणा आशीष सोनी संजीव खुराना मुरलीवाला डेकोरेटर से के के स्वामी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
आरती के बाद सभी ने भोजन प्रसाद लिया।