संजीव शर्मा की ऐतिहासिक जीत पर वानर भोज





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- मसूरी गंग नहर पर चित्तौड़ पुल पर परमार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में शहर विधानसभा सीट पर संजीव शर्मा की जीत की खुशी का इजहार करते हुए वानर भोज समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हजारों वानरों ने नए-नए व्यंजनों का आनंद लिया।

वानरों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए व्यंजनों में मूंगफली, केले, बंद डबल रोटी, उबले हुए चने, भुने हुए चने, अमरूद, फ्रूटी, क्रोकरी शामिल थे। परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन वी के अग्रवाल ने कहा कि शहर विधानसभा पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराकर के विधायक संजीव शर्मा का परचम लहराया है।

इस अवसर पर श्याम सुंदर गुप्ता, सुनील शर्मा, अखिलेश अग्रवाल, शिव कुमार शर्मा, जितेंद्र भटनागर, लोकेश सिंघल, हेमंत कैंसिल, अरविंद गुप्ता, अजय अग्रवाल, डीडी गर्ग, डीके मित्तल, प्रदीप गुप्ता, स्नेह लता सिंघल, सुनील सिसोदिया, चंदन सिंह सिंधवानी, यू एस गर्ग आदि लोगों ने वानर भोज में सहयोग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post