जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर में फ्रॉस्टी फिएस्टा मेले (Frosty Fiesta mela) का आयोजन





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- (फ्रॉस्टी फिएस्टा मेला) 'Frosty Fiesta mela' बच्चों ही नहीं अभिभावकों व अतिथियों के दिलों पर भी अपनी अमिट छाप छोड गया। स्कूल के बच्चों ने मेले में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मेले का उदघाटन स्कूल के श्रीमती ऊषा गौड, (अध्यक्ष जेकेजी हैप्पी स्कूल प्रबंध समिति) एवम् निदेशक डा० करूण कुमार गौड़ ने संयुक्त रूप से किया। श्रीमती ऊषा गौड़ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के अंदर जहां नई शक्ति व उत्साह का संचार होता है, वहीं उन्हें खेल-खेल में ही बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
स्कूल के डायरेक्टर डॉ करूण कुमार गौड़ ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा में रंग भरकर उनमें नया निखार लाते हैं, जिससे बच्चे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं और उनका जीवन सुंदर बनता है। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू गौड़ ने कहा कि स्कूल का उददेश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारकर उनका चहुमुखी विकास करना है, ताकि वे शिक्षा ही नहीं हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर समाज व देश के विकास में योगदान दे सकें। 

('Frosty Fiesta') फ्रॉस्टी फिएस्टा मेले में स्कूल के बच्चों ने अनेक प्रकार के मनोरंजक खेलों के स्टॉल लगाए जिन पर बच्चों ने ही नहीं बल्कि बडों की भीड रही। फूड स्टॉल से बच्चों ने अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए प्रधानाचार्य, प्रबंधक आदि ने भी उपस्थित होकर छात्र- छात्राओं उत्साहवर्धन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post