रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- वरिष्ठ अधिवक्ता हरप्रीत सिंह जग्गी के घर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब का पाठ 5 से 7 दिसम्बर तक हुआ। जिसके उपरांत कीर्तन हजूरी रागी दशमेश दरबार ज्ञानी प्रभजोत सिंह व ज्ञानी हरप्रीत सिंह बटाला वालों ने श्रवण करवाया जिसे सभी ने सराहा।
इस अवसर पर शहर विधायक संजीव शर्मा,सरदार एस पी सिंह,सरदार रवींद्र सिंह जोली,सरदार इंद्रजीत टीटू,सरदार जसबीर सिंह, अजय चोपड़ा,रवींद्र आर्या गगन अरोरा,गुरप्रीत सिंह रम्मी आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी ने गुरु ग्रन्थ साहिब के साथ सभी का आभार व्यक्त किया।