रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- वृंदा क्रिकेट ग्राउंड मोरटी पर खेले जा रहे प्रथम वृंदा कप के लीग मैच में यंग एयरसन जूनियर ने सेंट टेरेसा क्रिकेट अकैडमी को आसानी से हरा दिया। 49 रन के टारगेट को टीम ने 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। सेंट टेरेसा क्रिकेट अकैडमी का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ और वह 14.1 ओवर में 48 रन पर ही ढेर हो गई। टीम का एक भी बल्लेबाज दहाई के आंकडे तक नहीं पहुंच पाया। टीम के 4 बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
टीम को 27 अतिरिक्त रन ना मिले होते तो टीम 25 रन का आंकडा भी पार नहीं कर पाती। यंग एयरसन जूनियर की ओर से योहंत गौतम व युवराज पाल ने 3-3 विकेट लिए। युवराज पाल ने तीनों विकेट एक ही ओवर में लिए व एक रन ही दिया। यग एयरसन जूनियर ने 7.1 ओवर में 3 विकेट पर 49 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। अवनत तोमर 21 रन बनाकर नॉट आउट रहे। एडविक ने तीनों विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार योहंत गौतम को दिया गया।