रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसी कड़ी तीर्थ नगरी हरिद्वार में में रविवार सुबह घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया। दृश्यता कम होने के कारण सड़क पर वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
तीर्थ नगरी हरिद्वार के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलने वाले वाहन देखे गए। हरकी पैड़ी और गंगा घाट पर श्रद्धालुओं को भी सावधानी बरतनी पड़ी। शहर से लेकर आसपास के इलाकों में कोहरे की चादर ने समूचा क्षेत्र अपनी चपेट में ले लिया। कम दृश्यता के कारण नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालक हेडलाइट जलाकर धीमीगत रफ्तार से अपने वाहनों को चल रहे थे।
घने कोहरे के कारण यातायात प्रभावित रहा। वही हरिद्वार की प्रमुख तीर्थ स्थल हर की पौड़ी में घना कोर होने के कारण श्रद्धालुओं और गंगा दर्शन करने वालों की संख्या में भारी कमी देखी गई। कोहरे के कारण शहरी क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित रहा। सामाजिक कार्यकर्ताओं व व्यापारियों द्वारा प्रशासन से जगह-जगह शहरी क्षेत्र में अलाव जलाने की अपील की गई।