न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में अन्तर-हाउस हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल सैैब्टर 12 प्रताप विहार में अन्तर-हाउस हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के चारों हाउस के कक्षा पॉचवी से नवी के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्या रूचि गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से स्वस्थ रहने के लिए हमें खेलों में अवश्य भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता का पहला मैच संस्कार हाउस की छात्राओ तथा सभ्यता हाउस की छात्राओ के बीच हुआ जिसमे संस्कार हाउस की छात्राए 2-0 से विजयी रही। 

दूसरा मैच संस्कृति हाउस के छात्रो एवम् सभ्यता हाउस के छात्रो के बीच हुआ जिसम संस्कृति हाउस के छात्र 1- 0 से विजयी रहे। तीसरा मैच आस्था हाउस की छात्राओ तथा संस्कृति हाउस की छात्राओ के बीच हुआ जिसमे आस्था हाउस की छात्राएं 2ः-1 से विजयी रही। चौथा मैच संस्कार हाउस के छात्रो तथा आस्था हाउस के छात्रो के बीच हुआ जिसमे संस्कार हाउस के छात्र 3-2 से विजयी रहे। 

छात्र वर्ग का फाइनल मैच संस्कार हाउस तथा संस्कृति हाउस के बीच हुआ जिसमे जीत के साथ संस्कार हाउस के छात्र विजेता रहे। तीसरे स्थान पर आस्था हाउस के छात्र रहे। छात्रा वर्ग के फाइनल मे संस्कार हाउस की छात्राओ ने आस्था हाउस की छात्राओ को हराकर खिताब जीता। तृतीय स्थान सभ्यता हाउस की छात्राओ ने प्राप्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post