चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल वेवसिटी ने अतुल मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट जीता




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में खेला जा रहा छठा अतुल मैमोरियल अन्तर स्कूल क्रिकेट टूनामेंट चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल वेवसिटी ने जीत लिया। फाइनल में उसने मेजबान न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल को हराया। शनिवार को सेमीफाइनल में चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल ने भागीरथ पब्लिक स्कूल को 1 विकेट से हराया।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल ने इंद्रापुरम पब्लिक स्कूल को हराया। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल 70 रन बनाकर आउट हो गया। चौधरी छबील दास पब्लिक स्कूल ने 8.1 ओवर में 8 विकेट 71 रन बनाकर 2 विकेट की जीत के साथ ही टूर्नामेंट भी जीत लिया।
चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल के सयंम मैन ऑफ द टूर्नामेंट व फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे। न्यम रेनबो पब्लिक स्कूल के तनिष्क बेस्ट बैटसमैन व हर्ष बेस्ट बॉलर रहे। स्कूल की निदेशिका मुनीष अग्रवाल व स्कूल प्रधानाचार्या रूचि गुप्ता ने विजेता तथा उप विजेता टीमों को सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post