रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- हरिद्वार क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आवागमन जारी है। आए दिन रिहाई से इलाकों में जंगली जानवरों के आने से क्षेत्र से सेट लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। हरिद्वार के मध्य स्थित बिलेश्वर कॉलोनी में बीती रात आने के कारण हाथी द्वारा एक मकान की दीवार को तोड़ दिया गया। जिससे कॉलोनी क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया।
हरिद्वार के मध्य में स्थित बिल्वकेश्वर कॉलोनी के मकान न 44 पार्क के पास हाथियों द्वारा घर की दीवार तोड़ दी गई। हाथी के उत्पात से मकान को काफ़ी नुकसान पहुंचा। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि राजाजी पार्क से कॉलोनी सटी होने के कारण जंगली जानवरों के आने का भय बना रहता है। पार्क प्रशासन को कई बार आगाह करने के बावजूद भी पर प्रशासन द्वारा जानवरों की रोकथाम हेतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
कालोनीवासियों का कहना है कि जिस दिन कोई जानहानि होती है तो उसका ज़िम्मेदार कौन होगा। हरिद्वार के कई क्षेत्र राजाजी पार्क क्षेत्र से सटे होने के कारण हिंसक जानवर आवासीय क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं। जिसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो जाता है। हरिद्वार में जगजीतपुर, मिससरपुर, लक्सर के कई आवासीय क्षेत्र तथा रानीपुर के बीएचईएल में कई बार हाथी और गुलदार जैसे हिंसक जानवर देखे जाने के समाचार मिलते रहते। बिलेश्वर कॉलोनी वासियों का आरोप है यदि शीघ्र ही कॉलोनी की सुरक्षा हेतु पार्क प्रशासन द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाए गए तो कॉलोनी वासियों द्वारा पार्क प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।