◼️शोभा-यात्रा में कई शहरों के हजारों कृष्ण भक्त शामिल होंगेः आदिकर्ता दास
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- इस्कॉन गाज़ियाबाद द्वारा रविवार 7 दिसंबर को क्रॉसिंग रिपब्लिक में श्री श्री कृष्ण-बलराम शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभा-यात्रा में कई शहरों के हजारों कृष्ण भक्त शामिल होंगे। इस्कॉन गाज़ियाबाद के मंदिर अध्यक्ष आदिकर्ता दास ने बताया कि शोभा यात्रा रविवार 7 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे से सुपरटेक लिविंगस्टोन सेंट्रल पार्क एवं क्लब हाउस से प्रारम्भ होकर विभिन्न सोसाइटियों से होते हुए पुनः वहीं पर सम्पन्न होगी।
शोभा-यात्रा का पंचशील विलिंगटन, एसोटेक द नेस्ट, अरिहंत एंबियंस, कोसमोस गोल्डन हाइट, स्काईटेक मेरियन रेजिडेंसी, क्लमेंट सिटी, जीएच 7, गोल्ड कोस्ट, गौड ग्लोबल, महागुन मास्कोट और पैरामाउंड सिम्फोनी आदि में भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। आदिकर्ता दास ने बताया कि इस पावन शोभा यात्रा में भाग लेना अत्यंत शुभ एवं मंगलकारी है। इससे समाज में आध्यात्मिक वातावरण का विस्तार होता है और सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।” पूरी यात्रा के दौरान हरिनाम संकीर्तन, भजन, झांकियाँ तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ क्षेत्र के वातावरण को भक्तिमय बनाती रहेंगी।
इस्कॉन द्वारा आयोजित पावन शोभा-यात्रा में भक्त अपनी सेवा प्रदान कर सकते हैं। आरती सेवा, फल एवं जल सेवा, देववस्त्र सेवा, रथ सजावट, लाइटिंग सेवा, संकीर्तन सेवा तथा प्रसाद वितरण सेवा से भक्त भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। श्रद्धालु अपनी क्षमता अनुसार किसी भी सेवा में सहभागिता कर सकते हैं।