जनपद की प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी विशाखा त्यागी का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर 19 टीम में हुआ




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- जनपद की प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी विशाखा त्यागी का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर 19 टीम में हुआ है। उनके चयन से गाजियाबाद के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। विशाखा का चयन कानपुर में आयोजित कैंप में हुआ। एक सप्ताह चले कैंप में विशाखा त्यागी ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके आधार पर उनका चयन यूपी की अंडर 19 टीम में हुआ। 

विशाखा राइड हैंड बल्लेबाज हैं और वे अब बोर्ड ट्रॉफी के लिए वनडे क्रिकेट लीग में यूपी अंडर 19 टीम की ओर से खेलेंगी। खिमावती गांव की निवासी विशाखा त्यागी बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहती थीं। वे 6 वर्ष की उम्र से ही वेबसिटी स्पोर्टजोन अकैडमी में कोच राहुल चौधरी से ट्रेनिंग ले रही हैं। कोच राहुल चौधरी ने उनके चयन पर खुशी जताई और कहा कि वे शुरू से ही बहुत मेहनती हैं और घंटों प्रैक्टिस करती हैं। विशाखा हर पिच, हर परिस्थिति व स्पिन तथा तेज गेंदबाजी पर शानदार बल्लेबाजी करती है। 

विशाखा त्यागी के पिता विपिन त्यागी किसान व मां अनीता त्यागी गृहणी हैं। विशाखा त्यागी ने अपने चयन के लिए गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा का आभार जताया और कहा कि उन्होंने उनकी प्रतिभा का ना सिर्फ पहचाना, बल्कि अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हमेशा प्रेरित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post