जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम में एक प्रभावशाली एवं भावनात्मक नाटक (स्किट) का आयोजन





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम में 27 नवंबर को एक प्रभावशाली एवं भावनात्मक नाटक (स्किट) का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने RIDS गतिविधि – “रीक्लेम द प्लास्टिक” के अंतर्गत प्लास्टिक उपयोग के दुष्प्रभावों एवं इसके प्रति जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण संदेश प्रस्तुत किया।

इस प्रस्तुति की विशेषता इसका अंतरराष्ट्रीय आयाम रहा, जहाँ विद्यार्थियों ने भारत, दक्षिण कोरिया, फिलीपींस, ताइवान और नेपाल में प्लास्टिक उपभोग को कम करने हेतु अपनाई जा रही सरकारी रणनीतियों एवं जन-जागरूकता अभियानों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब ट्रिटन सेकेंडरी स्कूल, नेपाल के कक्षा 6–8 के विद्यार्थियों ने वर्चुअल रूप से सहभागिता की। उनकी उत्साही भागीदारी ने प्रस्तुति को और समृद्ध बनाया। कार्यक्रम के दौरान मेजबान एवं साझेदार विद्यालयों के विद्यार्थियों ने एक-दूसरे का मूल्यांकन किया तथा पर्यावरण को प्लास्टिक-मुक्त बनाने के लिए प्रतिज्ञा भी ली।

विद्यालय की प्राचार्या सुश्री निधि गौड़ ने टीम जेकेजीआईएस के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय की सतत विकास एवं प्लास्टिक उपयोग में कमी की दिशा में निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता को दोहराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post