भारतीय सेना के संदीप कुमार ने गुरूकुल द स्कूल में आयोजित, पेंटा ग्रैंड टेंट पेगिंग चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता


◼️गुरुकुल स्कूल की सांवि सिंह को अंडर-14 श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सवार का खिताब मिला



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- भारतीय सेना (एएससी यूनिट) के संदीप कुमार ने गुरूकुल द स्कूल में आयोजित 
घुडसवारी चैंपियनशिप में पेंटा ग्रैंड टेंट पेगिंग में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने  प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही स्वर्ण वदक जीतकर पहले पुरस्कार के रूप में  मोटरबाइक अपने नाम की। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के आकाश ने रजत पदक जीता तथा उन्हें एलईडी टीवी से सम्मानित किया गया। हरियाणा पुलिस के सुरेश कुमार ने कांस्य पदक जीता और उन्हें माइक्रोवेव ओवन भेंट किया गया। यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ संपन्न हुई। सुरेश कुमार, संदीप कुमार और डॉ. अमित छेत्री सभी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स तथा वर्ल्ड कप में देश के लिए पदक जीत चुके हैं।

गुरुकुल स्कूल की सांवि सिंह ने अंडर-14 श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सवार का खिताब जीतते हुए उत्तर प्रदेश स्टेट इक्वेस्ट्रियन एसोसिएशन ट्रॉफी अपने नाम की। गुरुकुल द स्कूल की ही नंदिनी वत्स ने अंडर-14 श्रेणी में द्वितीय उपविजेता ट्रॉफी जीती। आयशा अथर को अंडर-10 श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सवार का ट्रॉफी प्रदान किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीबीएन की ऐज़ा अहमद ने अंडर-8 श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सवार ट्रॉफी हासिल की। द हैदराबाद पब्लिक स्कूल के प्रेम माधव बाली ने अंडर-18 श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सवार का ट्रॉफी जीता। उन्हें ‘स्टार अपकमिंग प्लेयर’ के रूप में चुना गया। 

जूनियर इंटरनेशनल ट्रॉट टेंट पेगिंग प्रतियोगिता में बेलारूस की लड़कियों की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी जीती। उन्होंने विभिन्न क्लबों का प्रतिनिधित्व कर रही लड़कों और लड़कियों की टीमों को पराजित किया। यह आयोजन इक्विविंग्स स्पोर्ट्स और गुरुकुल हॉर्स राइडिंग क्लब द्वारा उत्तर प्रदेश स्टेट इक्वेस्ट्रियन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश स्टेट इक्वेस्ट्रियन एसोसिएशन के अध्यक्ष एस एम खालिद व उपाध्यक्ष लक्ष्य बलियान ने विजेताओं को बधाई दी। गुरुकुल द स्कूल एवं जीएचआरसी के चेयरमैन सचिन वत्स ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उन्हें प्रशिक्षण एवं कोचिंग के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post