टीपीजी क्रिकेट अकैउमी ने एमएमएच कॉलेज को हराया





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- एमएमच कॉलेज व टीपीजी क्रिकेट अकैडमी के बीच 40 ओवर का मैच राजनगर एक्सटेंशन स्थित सिटी फॉरेस्ट मैदान पर खेला गया। एमएमएच कॉलेज ने यह मैच यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर खेला जिसमें उसे टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने 9 विकेट से हरा दिया। एमएमच कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व कॉलेज की टीम 32.3 ओवर में 185 रन बनाकर आउट हो गई। मनीष कुमार ने सबसे अधिक 45 रन बनाए। 

जयवर्धन नैन ने 33, राघव चौधरी ने 29 व शौर्य ठाकुर ने 22 रन का योगदान दिया। अव्यक्त त्यागी व सक्षम चौधरी ने 3-3 बल्लेबाजों को आउट किया।  पार्थ गोस्वामी ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने 186 रन का लक्ष्य आसानी से 26.1 ओवर में 1 विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया। मयंक चौधरी ने 91 गेंद पर सात चौकों व छह छक्कों की मदद से नाबाद शतक 100 रन बनाया। अव्यक्त त्यागी 31 रन बनाकर नॉट आउट रहे। आसिफ खान ने 39 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मयंक चौधरी को दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post