5 वें शहीद भगत सिंह क्रिकेट लीग में मार्ग दर्शन क्रिकेट अकैडमी ने अमर सिंह क्रिकेट अकैडमी को 87 रन से हराया


◼️124 रन की शतकीय पारी खेलने वाले युवराज शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- 5 वें शहीद भगत सिंह क्रिकेट लीग में मार्ग दर्शन क्रिकेट अकैडमी व अमर सिंह क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच हुआ। मैच में मार्ग दर्शन क्रिकेट अकैडमी को 87 रन से जीत मिली। जेपी क्रिकेट ग्राउंड मैनापुर में खेले गए मैच में मार्ग दर्शन क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीता व पहले खेलने का निर्णय लिया। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दोनों ओपनर जल्दी आउट हो गए। कुणाल शर्मा व युवराज शर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 133 रन की पार्टनरशिप की टीम को संभाला। कुणाल शर्मा 61 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद युवराज शर्मा ने संकल्प गौड़ के साथ चौथे विकेट के लिए 126 रन की पार्टनरशिप की। 

युवराज शर्मा 86 गेंद पर 16 चौकों व 5 छक्कों की मदद से 124 रन की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए। संकल्प गौड़ 51 रन बनाकर नॉट आउट रहे। टीम ने निर्धारत 40 ओवर में 5 विकेट पर 330 रन बनाए। यशवर्धन सैनी ने 2 विकेट लिए। 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमर सिंह क्रिकेट अकैडमी 40 ओवर में 9 विकेट पर 243 रन ही बना पाई। यशवर्धन सैनी ने 77 गेंद पर 3 चौकों व 10 छक्कों की मदद से 99 रन की पारी खेली। रिहान ने 38 व भारत ने 25 रन का योगदान दिया। यशु व उज्जवल पाल ने 3-3 व विवान गुप्ता ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार युवराज शर्मा को दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post