जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘वार्षिक कक्षा प्रस्तुति’




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद/इंदिरापुरम: जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम में आज बहुप्रतीक्षित वार्षिक कक्षा प्रस्तुति का सफल आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी, एल.के.जी. एवं यू.के.जी. के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने अपने अनूठे विषय “Fancy Expression – Animal Allies” पर मनमोहक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन  जे. के. गौड़, डायरेक्टर वरुण गौड़ एवं प्रधानाचार्या श्रीमती निधि गौड़ ने उपस्थित अभिभावकों का हार्दिक अभिवादन किया।

यह कार्यक्रम रचनात्मकता, ज्ञान और सांस्कृतिक विविधता का एक जीवंत उत्सव था, जहाँ बच्चों ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका के विभिन्न पशुओं का मनमोहक प्रदर्शन किया।

नन्हे बच्चों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ पशु जगत को मंच पर जीवंत कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मोर नृत्य रहा, जिसने अपनी लय और रंगीन कोरियोग्राफी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने प्रसिद्ध कहानी “The Lion King” का भी नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को रोमांच और भावनाओं से भर दिया। इस प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने नेतृत्व, साहस और एकता का सुंदर संदेश दिया।

बच्चों ने विभिन्न पशुओं के बारे में रोचक और ज्ञानवर्धक तथ्य भी साझा किए, जिससे उनकी जिज्ञासा और समझ का परिचय मिला।

इस अवसर को और विशेष बनाया ट्राइटन सेकेंडरी स्कूल, नेपाल की वर्चुअल सहभागिता ने, जिन्होंने अपने प्रोत्साहन भरे शब्दों से बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस अंतरराष्ट्रीय जुड़ाव ने नन्हे शिक्षार्थियों में वैश्विक एकता और आत्मविश्वास की भावना को और मजबूत किया।

विद्यालय में आयोजित यह वार्षिक कक्षा प्रस्तुति नन्हे विद्यार्थियों के लिए अपनी रचनात्मकता और ज्ञान को अभिव्यक्त करने का एक उत्कृष्ट मंच सिद्ध हुई। शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों के प्रतिभा, आत्मविश्वास और सीखने के आनंदपूर्ण वातावरण की सराहना की।

यह कार्यक्रम विद्यालय की उस प्रतिबद्धता को पुनः सशक्त करता है, जिसमें विद्यालय अपने विद्यार्थियों के समग्र विकास, रचनात्मक सोच, ज्ञान-विस्तार और वैश्विक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post