रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों द्वारा वार्षिकोत्सव ‘तरंग: शौर्य और सिंदूर की गाथा’ का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह, ऊर्जा एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अभिभावकों के आत्मीय स्वागत से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन सर एवं श्रीमती बबीता जैन, मुख्य अतिथि आई.पी.एस. अधिकारी रंजीव दलाल, ब्रिगेडियर बृजेन्द्र सिंह एवं श्रीमती शीला सिंह, वाइस चेयरमैन नमन जैन, श्रीमती मोनिका जैन, आई.पी.एस. अधिकारी डॉ0 वी.के. शेखर एवं श्रीमती मीना शेखर एवं डायरेक्टर प्रशासन एवं स्कूल प्रबंधक प्रणव जैन के करकमलों द्वारा पारंपरिक रीति से दीप प्रज्ज्वलन समारोह संपन्न हुआ।
तत्पश्चात विद्यालय की प्रबंधन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि आई.पी.एस. अधिकारी रंजीव दलाल ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा — “ऐसी प्रस्तुतियाँ न केवल बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करती हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, समर्पण और देशप्रेम के मूल्य भी संचारित करती हैं।” विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन ने कहा कि “विद्यालय का लक्ष्य केवल शिक्षा प्रदान करना नहीं, बल्कि प्रत्येक विद्यार्थी में आत्मविश्वास, कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति की भावना का विकास करना है। उन्होंने कहा कि सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता में अग्रणी है, बल्कि प्रत्येक विद्यार्थी के भीतर संस्कार, संवेदना और आत्मविश्वास के दीप को भी प्रज्वलित करता है।
विद्यालय के वाइस चेयरमैन नमन जैन ने अपने उद्बोध में कहाबकी —“बच्चों की यह प्रस्तुति उनकी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है। अनुभव से सीखना ही सफलता की पहली सीढ़ी है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी सृजनशीलता और संवेदनशीलता, दोनों में समान रूप से प्रगति कर रहे हैं।”तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति में कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों ने देश के वीर सैनिकों के पराक्रम और त्याग की अमर गाथा को रोमांचक डांस-ड्रामा के रूप में प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने भारतीय सैनिकों के साहसिक एवं वीरतापूर्ण कदम ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की शौर्य कथा को मंच पर जीवंत करते हुए दर्शाया कि किस प्रकार भारतीय सेना ने उरी आतंकी हमले के पश्चात शत्रु के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवाद को करारा उत्तर दिया था।
विद्यार्थियों की सजीव अभिनय क्षमता, भावपूर्ण संवाद अदायगी और उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुति ने सभी दर्शकों के मन को भावविभोर कर दिया। यह प्रस्तुति भारतीय सेना के साहस, रणनीति और त्याग का अद्भुत चित्रण थी। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. गीता जोशी ने उपस्थित अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया और कहा- कि यह आयोजन केवल एक साधारण देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे विद्यार्थियों की सृजनशीलता, समर्पण और देशभक्ति की भावना का उत्सव है।
डायरेक्टर प्रशासन एवं स्कूल प्रबंधक प्रणव जैन ने कार्यक्रम के अंत भव्य वार्षिकोत्सव ‘तरंग: शौर्य और सिंदूर की गाथा’ के सफल आयोजन पर सभी का हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने मुख्य अतिथि रंजीव दलाल और ब्रिगेडियर बिजेन्द्र सिंह, चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन, वाइस चेयरमैन नमन जैन, अभिभावकों, समस्त शिक्षकों और सहयोगी स्टाफ एवं विद्यार्थियों को हार्दिक धन्यवाद दिया और विद्यार्थियों के मेहनत, सृजनशीलता और देशभक्ति की भावना की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।