स्वर्गीय कलीराम कंडेरे की शोकसभा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार कंडेरे




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- जौहरी एनक्लेव दिल्ली 94 में स्वर्गीय कलीराम कंडेरे की शोकसभा में भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार कंडेरे, मास्टर खेमचंद कंडेरे, मास्टर चेतराम कंडेरे पुट्ठड, ऋषिकरण, उमेश कंडेरे, कंवर सिंह कंडेरे, मामचंद कंडेरे, नंदकिशोर कंडेरे, रमेश, ओमपाल कंडेरे बींग, कालीचरण बुराड़ी, सुरेशचंद टुकाली , पन्नालाल ग्यासपुर, जयपाल, गौरव, राहुल कंडेरे, बलराज कंडेरे टुकाली आदि ने
स्वर्गीय कलीराम जी को भाव पूर्वक नमन आँखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाजपा नेता वीरेंद्र कुमार कंडेरे ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post