बहरीन में होने वाले इंटरनेशनल यूथ गेम्स के लिए मंजू नायाल को इंटरनेशनल रेफरी बनाया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- गुरूकुल द स्कूल की फिजिकल एजुकेशनल कोर्डिनेटर मंजू नायाल अब बहरीन में 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होने वाले इंटरनेशनल यूथ गेम्स में भारत का परचम फहराएंगी। वे इंटरनेशनल रेफरी के रूप में गेम्स में प्रतिनिधित्व करेंगी। इंटरनेशनल कुराश असोसिएशन के टेक्नीकल डायरेक्टर रवि कपूर व महामंत्री विक्रांत कुमार ने इंटरनेशनल यूथ गेम्स के लिए उन्हें इंटरनेशनल रेफरी नियुक्त किया, जिसके लिए मंजू नायाल ने उनका आभार जताया। 

मंजू नायाल ने बताया कि इंटरनेशनल यूथ गेम्स में पहली बार कुराश को शामिल किया गया है। इसी के चलते इसमें भारत की टीम भी भाग ले रही है। भारतीय खिलाडी चार कैटेगरी में अपना दमखम दिखाएंगे। बालक व बालिका टीमें दो-दो कैटेगरी में भाग लेंगी। भारतीय टीम को बहरीन भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा भेजा जा रहा है। इंटरनेशनल कुराश असोसिएशन द्वारा मंजू नयाल को इंटरनेशनल रेफरी की सभी सुविधाएं दी जाएंगी। 

स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स व प्रिंसिपल गौरव बेदी ने इंटरनेशनल रेफरी बनने पर मंजू नायाल को बधाई दी और कहा कि उन्होंने स्कूल, गाजियाबाद का ही नहीं अपने प्रदेश व देश का नाम भी रोशन किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post