सभी वार्डन समय समय पर प्रशिक्षण अवश्य लें: सुधीर कुमार





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- सिविल डिफेंस के कलेक्ट्रेट प्रभाग के  डिविजनल वार्डन सुधीर कुमार ने कहा कि पोस्ट में सबसे पहले रिक्त स्थानों की पूर्ति की जाए । उसके बाद सभी नए वार्डन समय समय पर होने वाले प्रशिक्षण को अवश्य लें। इससे एक ओर जहां सिविल डिफेंस को जानने का अवसर मिलेगा, वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षण के बाद आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है और आपातकालीन स्थिति में हम सभी एक टीम होकर बेहतर कार्य कर पाते हैं।
         
वह पोस्ट 7 की मासिक बैठक में बोल रहे थे। इस मौके पर स्टाफ आफिसर टू डिविजनल वार्डन अमित कुमार श्रीवास्तव ने नये तथा पुराने वार्डनों को  सिविल डिफेंस के प्रारम्भिक प्रशिक्षण की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि सिविल डिफेंस में पदाधिकारियों की श्रृंखला किस प्रकार क्या क्या कार्य करती है।  प्रशिक्षण की यह प्रक्रिया भविष्य में भी जारी रहेगी, इसलिए सभी वार्डन जानकारी नोट करने के लिए अपने पास डायरी तथा पैन अवश्य रखें। 

इस मौके पर  पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डिप्टी पोस्ट वार्डन पल्लवी शर्मा, मनोज कुमार गुप्ता, गौरव दत्त शर्मा, गगन अरोड़ा, नीतू गर्ग, अनामिका अग्रवाल, भरत शर्मा, लव शर्मा, वन्दना अरोड़ा, रुचि गुप्ता, मयंक वत्स आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post