टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने एवरग्रीन क्रिकेट अकैडमी को हराया





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- राजनगर एक्सटेंशन के लक्ष्य क्रिकेट ग्राउंड पर टीपीजी क्रिकेट अकैडमी व एवरग्रीन क्रिकेट अकैडमी के बीच फ्रैंडली मैच खेला गया। मैच में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी 51 रन से विजयी रही। टॉस हारकर टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 161 रन बनाए। युवराज शर्मा ने 34 व पार्थ गोस्वामी ने 32 रन की पारी खेली। विशाल सिंह ने 25, उदित राज ने 16 व अमित शर्मा ने 14 रन का योगदान दिया। 

राज सिंह को 3.5 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट मिले। 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एवरग्रीन क्रिकेट अकैडमी 31.1 ओवर में 110 रन पर ही ढेर हो गई। राजा ने 17 व सचित ने 15 रन का योगदान दिया। अमित शर्मा ने 5.1 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने। सिड ने 5 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट व विशाल सिंह ने 6 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post