रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- मार्गदर्शन क्रिकेट अकैडमी व असम की अकैडमी ऑफ रायल क्रिकेट के बीच तीन मैचों की सीरिज जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर खेली जा रही है। सीरिज का दूसरे मैच में मार्गदर्शन क्रिकेट अकैडमी ने 151 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम ने सीरिज में 2-0 की अजेय बढत बना ली। मार्गदर्शन क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व कार्तिकेय कौशल के शानदार शतक की मदद से 34.3 ओवर में 286 रन बनाकर आउट हो गई। कार्तिकेय कौशल ने 76 गेंद पर 19 चौकों व 9 छक्कों की मदद से 157 रन ठौंके।
तुषार राजपूत ने 22, वासु ने 20 व अंश पाइक ने 19 रन का योगदान दिया। अभिलाष दी ने 5 व धृतमन ने 4 विकेट लिए। 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए असम की अकैडमी ऑफ रायल क्रिकेट 17.1 ओवर में 135 रन बनाकर ही आउट हे गई और 151 रन से मैच हार गई। ऋषभ दास ने नाबाद 70 रन की पारी खेली। प्रिंस राज बर्मन ने 27 रन का योगदान दिया। देव व रूद्र कौशिक ने 3-3 तथा विवान गुप्ता ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कार्तिकेय कौशल को उनके शानदार शतक के लिए दिया गया।