रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- यूपी पुलिस ने खुर्जा में अली क्रिकेट मैदान पर खेला गया खुर्जा क्रिकेट कप टूर्नामेंट जीत लिया। टीम ने फाइनल मुक़ाबले में अलीगढ़ के ट्रांसफॉर्म फाइटर्स क्लब को 95 रन से हराकर खुर्जा क्रिकेट कप अपने नाम किया। गेंदबाजों की मददगार पिच पर टॉस जीतकर यूपी पुलिस की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 3 विकेट़ मात्र 8 रन पर आउट हो गये।
रोहित यादव 29 रन, कप्तान मनजीत सिंह 24 रन तथा विकेट कीपर अनुज कुमार ने नाबाद 14 रन बनाकर टीम का स्कोर 119 रना तक पहुँचाया। टीम 19.5 ओवरा में आउट हो गयी। ट्रांसफॉर्म फाइटर्स क्लब के गेंदबाज़ आदिल अल्वी ने 20 रन देकर 4 विकेट, अभय सिंह ने 26 रन देकर 3 विकेट तथा यूपी टी 20 खिलाड़ी शिवम सारस्वत ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाये। 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रांसफॉर्म फाइटर्स की टीम मात्र 9 ओवर में 24 रन पर हीअ सिमट गई। ट्रांसफॉर्म फाइटर्स का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई के आँकड़े को छू नहीं पाया।
टीम के 7 बल्लेबाज़ क्लीन बोल्ड आउट हुए। सर्वाधिक स्कोर 7 रन शिवम् सारस्वत का रहा। यूपी पुलिस के तेज गेंदबाज़ साहिल हसन 4 रन देकर 3 विकेट व ज्ञानेंद्र सिंह ने 9 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं स्पिन गेंदबाज़ विवेक कुमार ने बिना कोई रन दिये एवं कप्तान मनजीत सिंह नेए 5 रन देकर 2-2 विकेट लिये। साहिल हसन को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। विजेत यूपी पुलिस को खुर्जा क्रिकेट कप व नगद 45000 रुपये तथा उपविजेता ट्रांसफॉर्म फाइटर्स क्लब, अलीगढ़ को 21000 रुपये नगद व उपविजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
पूर्व रणजी खिलाड़ी व मुख्य कोच विश्वजीत सिंह की कोचिंग में यूपी पुलिस टीम ने एक सप्ताह में यह लगातार दूसरी खिताबी जीत दर्ज की है। पिछले रविवार को मोदीनगर में आयोजित आरसीसी टी 20 चौंपियनशिप ट्रॉफी को भी यूपी पुलिस ने अपने नाम किया था।