रिपोर्ट :- जय कुमार
यूपी/आगरा :- एडवोकेट रवि माहौर ने मुख्य न्यायमूर्ति पर जूता फेंकने और अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के वक्तव्यों से न्यायपालिका की प्रतिष्ठा और संविधान की मर्यादा दोनों प्रभावित होती हैं और यह कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। रवि माहौर ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो न्यायपालिका और संविधान की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं।