गुरूकुल द स्कूल में एक भारत श्रेष्ठ भारत का आयोजन हुआ




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- एनएच 9 स्थित गुरूकुल द स्कूल द्वारा बुधवार को इंटरसेक्शन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय एक भारत श्रेष्ठ भारत रहा, जिसमें स्कूल के कक्षा 1 व कक्षा 2 के बच्चों अपने नृत्य कौशल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने नृत्य से श्रेष्ठ व महान भारत की झलक दिखाई तो सभी कह उठे कि उन्हें गर्व हैे कि वे भारतीय हैं। कक्षा 1 व कक्षा 2 के बच्चों ने विभिन्न राज्यों के नृत्य, संगीत, पारंपरिक परिधान, रहन-सहन व खान-पान पर आधारित नृत्य की 25 मनमोहक प्रस्तुति दीं। निर्णायक मंडल में फाउंडेशन स्टेज की समन्वयक प्रीति शर्मा, डांस टीचर तेज शिशौदिया व संदीप शामिल रहे। 

प्रतियोगिता के विजेताओं भूमि जैन, सुवीरा गर्ग, तिशा शर्मा, धानी जैन, सान्वी कुलश्रेष्ठ, अनाइका वर्मा, रुद्रांश नील कौशिक, प्रनिका चौधरी, आर्याही शर्मा और याद्वी जैन को स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने कहा कि विविधता में एकता ही भारत की असली पहचान है और यह विरासत सदैव बनी रहनी चाहिए। एक भारत श्रेष्ठ भारत उत्सव न केवल विद्यार्थियों की कलात्मकता का प्रतीक था, बल्कि इसने राष्ट्रीय एकता व सांस्कृतिक गर्व के संदेश को भी सशक्त रूप में चित्रित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post