रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा की महिला सभा की ओर से करवाचौथ पर्व के उपलक्ष्य में एक विशेष सभा का आयोजन नेहरू नगर में किया गया। सभा की अध्यक्षता डॉ. मधु पोद्दार ने की। महिला सभा की अध्यक्षा भारती गर्ग ने उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर भारती गर्ग ने कहा कि करवा चौथ का पर्व सभी सुहागन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। सभी महिलाएं अपने परिवार की खुशहाली और पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती है , पूजा करती हैं। ईश्वर सभी बहनों की मनोकामना पूरी करें।
इस मौके पर सभी महिलाओं के लिए तरह तरह के गेम भी आयोजित किए गए, जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की तथा भरपूर आनंद लिया। विजेताओं को संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गर्ग की ओर से उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर मिथलेश गुप्ता, अमिता गोयल, रेखा अग्रवाल, राजबाला गोयल, रेनू गर्ग, उषा गर्ग, लता मित्तल, दीपा, रजनी गुप्ता, गीता गोयल, बीना, अल्पना अग्रवाल, रूपल गर्ग आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।