रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- आस्था की नगरी हरिद्वार में शारदीय नवरात्रि के आरंभ में पौराणिक मनसा देवी वी चंडी देवी तथा माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रही। आज 22 सितंबर से आरंभ नवरात्रों में भक्तों ने माता के पौराणिक मंदिरों में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर अपने परिजनों के लिए माता का आशीर्वाद मांगा। हरिद्वार स्थित मां मनसा देवी मंदिर में सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा-अर्चना की। पूरे देश में नवरात्र की शुरुआत के साथ ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।शारदीय नवरात्रि हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण और पावन पर्व है, जो नौ रातों तक चलता है और देवी दुर्गा के विविध रूपों की उपासना का प्रतीक है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की ‘शक्ति’ के नौ रूपों की पूजा की जाती है।
शारदीय नवरात्रि की पावन बेला में मां दुर्गा अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाती हैं। धार्मिक मान्यता है कि साल में चार बार नवरात्रि आती है, जिनमें से दो गुप्त नवरात्रि और दो प्रकट नवरात्रि होती हैं। प्रकट नवरात्रि में भक्तजन बड़े धूमधाम से देवी दुर्गा की पूजा, पाठ और व्रत करते हैं, जबकि गुप्त नवरात्रि में साधक विशेष सिद्धियां प्राप्त करने के लिए साधना करते हैं। इन दिनों में देवी मां की आराधना के साथ कुछ विशेष मंत्रों का जाप करने से भक्तों को विद्या, धन और यश की प्राप्ति होती है।