रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- विद्या भारती से सम्बद्ध विद्यालय दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर, नेहरू नगर, गाजियाबाद में 15 से 17 सितंबर 2025 तक “क्षेत्रीय बैडमिन्टन एवं बास्केट बॉल प्रतियोगिता” चल रही है। गाजियाबाद में यह विद्यालय 1956 से संचालित है तथा शिक्षा, खेलकूद के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है। विद्यालय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों व उत्तराखण्ड के लगभग 400 खिलाडी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। इन सभी खिलाडियों के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था तीन दिन तक विद्यालय में ही रहेगी।
आज इस खेलकूद प्रतियोगिता में उपासना पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त (ए० सी० पी०) नंदग्राम गाजियाबाद भी उपस्थित रहीं। उन्होंने सभी खिलाड़ी के साथ वार्ता भी की। एसीपी उपासना पांडे ने दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर तथा नोएडा सरस्वती विद्या मंदिर अंडर 17 की बहनों के बास्केटबॉल का मैच बहुत ही उत्साह के साथ देखा। इस मैच में नेहरू नगर की टीम विजेता रही।
उन्होंने खेल के बारे में बताया कि जीवन में अनुशासन के लिए खेल बहुत उपयोगी है। उपासना पाण्डेय ने सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ दीं।
आज बास्केट बॉल प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 एवं 19 बालक वर्ग में लगभग 40 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमे अभी तक अंडर-14 व अंडर-17 बालक वर्ग में दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंडर-19 में बलराम ब्रजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर मेरठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-14 एवं अंडर-17 बालिका वर्ग में भी दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर ने अपना परचम लहराया है।
बैडमिन्टन प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिका वर्ग में हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती विद्या मंदिर, वृन्दावन तथा भगवंती देवी सरस्वती विद्या मंदिर मुजफ्फरनगर अपने पूल मैच जीतकर आगे चल रही हैं। अंडर-14 बालक वर्ग में पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विद्या मंदिर, बेहट एवं सरस्वती विद्या मंदिर शामली की टीमें आगे चल रही हैं। साथ ही अंडर-17 बालिका वर्ग में स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर, साहिबाबाद तथा सरस्वती विद्या मंदिर बागेश्वर की टीम आगे चल रही हैं। अंडर-19 बालिका वर्ग में बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर मेरठ तथा अंडर-19 बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर शामली आगे चल रही हैं।
विद्यालय के प्राचार्य विपिन राठी ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के खेलकूद व्यवस्था के बारे में सारी जानकारी एसीपी उपासना पांडे को दी। कि किस प्रकार से विद्या भारती पूरे देश भर में खेलों का आयोजन करती है और कैसे ये सभी एसजीएफआई और नेशनल तक जाते हैं। प्राचार्य विपिन राठी ने सभी खिलाडीयो को जीत के लिए शुभकामनाएं दी।