रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- विद्या भारती से सम्बद्ध विद्यालय दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर, नेहरू नगर, गाजियाबाद शहर का बहुत ही पुराना और प्रतिष्ठित विद्यालय है। गाजियाबाद में यह विद्यालय 1956 से संचालित है तथा शिक्षा, खेलकूद के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है। विद्याभारती जो संस्कार, अनुशासन तथा खेल-कूद प्रतियोगिता में एक अलग पहचान रखती है तथा वर्षभर अनेक प्रकार की बौद्दिक शारीरिक तथा विज्ञान सम्बन्धी प्रतियोगिताएँ जैसे वैदिक गणित, गणित प्रतियोगिता, भाषण, निबंध, नृत्य, गीत, बास्केट बाल, वोलीबाल, एथेलेटिक्स आदि होती रहती हैं।
इसी कड़ी में विद्यालय में 15 से 17 सितंबर 2025 तक चलने वाले “क्षेत्रीय बैडमिन्टन एवं बास्केट बॉल प्रतियोगिता” का आयोजन होना है। जिसमे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों व उत्तराखण्ड के लगभग 400 खिलाडी भैया-बहिनें प्रतिभाग करेंगे। इन सभी खिलाडियों के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था तीन दिन तक विद्यालय में ही रहेगी। आज इस खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन शाम 7:00 बजे किया गया। उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में मयंक गोयल महानगर अध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय समिति के अध्यक्ष राम प्रकाश अग्रवाल के द्वारा की गई। मयंक गोयल ने अपने उद्बोधन में जीवन में खेल के महत्व पर , बात की। उन्होंने बताया कि जीवन में अनुशासन के लिए खेल बहुत उपयोगी है। साथ ही स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए भी खेल की उपयोगिता है। अध्यक्ष राम प्रकाश ने सभी खिलाड़ियों का विद्यालय में स्वागत किया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में सतपाल (क्षेत्रीय खेल संयोजक विद्या भारती), गौरव मिश्रा (सदस्य विद्या भारती खेल समिति मेरठ प्रांत), प्रदीप गुप्ता (प्रांत संगठन मंत्री मेरठ प्रांत विद्या भारती उत्तर प्रदेश), दीपांशु पाल (प्रबंधक विद्यालय प्रबंध समिति) व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।