रिपोर्ट :- जय कुमार
यूपी/आगरा :- कोरी समाज के दामोदर माहौर व उनके बच्चे नि० जनता कॉलोनी जगनेर के साथ जगनेर निवासी मनोज अग्रवाल व उनके साथियों द्वारा किए गए अत्याचार को लेकर कोरी समाज में आक्रोश व्याप्त है। राजकुमार माहौर, जिलाध्यक्ष- आगरा ने कहा कि कोरी समाज के लोगों के साथ हुई घटना की तथा एस0ओ0 सौरभ सिंह को हटाए जाने की घोर निन्दा की। ओर यह भी कहा कि कोरी समाज एक भोली भाली समाज है जो कि आए दिन दबंग प्रवृत्ति के लोगों के उत्पीड़न का शिकार होते रहते हैं, ऐसी कई घटनाऐं सामने आई हैं और दोषियों को बचाने के लिए थानों को घेर लिया जाता है।
परन्तु कोरी समाज के साथ कोई राजनैतिक पार्टी साथ नहीं देती है, चाहे वह जीतू माहौर प्रकरण हो या फिर जगनेर प्रकरण दामोदर सिंह माहौर का आज मुकदमा लिखे तीन दिन हो चुके हैं, परन्तु अभी दोषी खुलेआम घूम रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा और दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अखिल भारतीय कोली समाज जिला आगरा / महानगर द्वारा लामबंद होकर निर्णय लिया जाएगा और चाहें किसी भी राजनैतिक पार्टी के दोषी पदाधिकारी / कार्यकर्ता हों, अखिल भारतीय कोली समाज बर्दाश्त नहीं करेगा ।
इस मौके पर रवि माहौर, नवल किशोर माहौर, अर्जुन माहौर, भगवान सिंह माहौर, भीमसैन माहौर, रामकिशन माहौर, गंगाराम माहौर, दलवीर माहौर, चन्द्रभान माहौर आदि लोग मौजूद रहे।