स्वस्थ तन, प्रसन्न मन और निर्मल चेतन की यात्रा अर्हं ध्यान योग शिविर में हजारों लोग शामिल हुए


◼️मुनि श्री प्रणम्य सागर महाराज की विशेष प्रेरणा से बिरसा मुंडा पार्क, गांधी दर्शन, राजघाट, दिल्ली में शिविर का आयोजन हुआ 



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रयास से योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है और समय-समय पर योग शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी श्रृंखला में मुनि श्री प्रणम्य सागर  महाराज की विशेष प्रेरणा से बिरसा मुंडा पार्क, गांधी दर्शन, राजघाट, दिल्ली में अर्हं ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हजारों लोगों ने भाग लिया। स्वस्थ तन, प्रसन्न मन और निर्मल चेतन की इस महत्वपूर्ण यात्रा में गाजियाबाद के सैकडों अन्तरप्पा ने भी सहभागिता की। 

अर्हं ध्यान योग के अन्तरप्पा एवं श्री वीर दिगंबर जैन मंदिर संजय नगर, गाजियाबाद के कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न जैन ने बताया कि अर्हं ध्यान योग के इस कार्यक्रम में मुनि श्री द्वारा पंच मुद्रा, अर्हं क्लैप, प्राणायाम ध्यान एवं हास्य आसन कराए गए और इनके विशेष महत्व को समझाया गया। मुनि श्री ने बताया कि अर्हं ध्यान योग के माध्यम से अवसाद जैसी आत्मघातक बीमारी से भी व्यक्ति सहजता से बाहर आ सकता है। श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र लाल मंदिर में तीन दिवसीय अन्तरप्पा शिविर भी चल रहा है, जिसमें देश-विदेश से लगभग 300 अन्तरप्पा (अर्हं ध्यान योग का टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स किए हुए शिक्षक) शामिल हुए हैं। 

अर्हं ध्यान योग की यह यात्रा आज लाखों-करोड़ों लोगों के जीवन का कायाकल्प कर रही है। अर्हं क्लैप, पंच मुद्रा व अर्हं नाद आज के व्यस्त जीवन में शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक विकास के लिए परम पूज्य मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज द्वारा दिया गया एक अमूल्य वरदान है। इस वरदान का लाभ प्रत्येक प्राणी को लेना चाहिए क्योंकि इसके द्वारा हम स्वयं को रोगमुक्त और पूर्णतः स्वस्थ रख सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post