रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- पूर्व राज्य सभा सांसद एवं एचआरआईटी यूनिवर्सिटी गाज़ियाबाद के कुलाधिपति डॉ अनिल अग्रवाल ने केंद्र सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से उनके दिल्ली स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी 2.0 के सफल उद्घोष एवं लागू होने के पश्चात देश में जीएसटी बचत उत्सव व गाज़ियाबाद के एमएसई, लघु उद्योगों को उससे होने वाले लाभ की चर्चा की और गाज़ियाबाद के व्यापार वर्ग की बड़ी बिक्री और कम टैक्स को लेकर प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद किया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने डॉ अनिल अग्रवाल से प्रधानमंत्री के जीएसटी 2.0 के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए उसे जन-जन तक ले जाने को कहा. भेंट के दौरान खाद्य निगम सदस्य राहुल गोयल उपस्थित रहे।