रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी गाजियाबाद में 4 से 6 सितंबर 2025 तक “नेक्सजेन हैकाथॉन 2025” का आयोजन किया जा रहा है। यह 36 घंटे का नॉनस्टॉप कोडिंग और नवाचार हैकाथॉन है, जिसमें 16 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित हो रही है और देश के 12 राज्यों से 30 प्रतिभाशाली टीमों के 103 छात्र, छात्राएं इसमें हिस्सा ले रहे हैं।
हैकाथॉन का मुख्य फोकस स्मार्ट सिटीज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं रोबोटिक्स, साइबर सिक्योरिटी और हेल्थ केयर जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर है। प्रतिभागी अपने विचारों को प्रोटोटाइप के रूप में प्रस्तुत करेंगे और विजेताओं को रु. 1,10,000 की पुरस्कार राशि First to Fourth पोजीशन तक प्रदान की जाएगी ।
इस प्रतियोगिता को तीन चरणों में विभाजित किया गया था। पहले और दूसरे राउंड में 22 राज्यों की 450 से अधिक टीमों के 1700 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से गहन मूल्यांकन के बाद 30 टीमों को फाइनल राउंड के लिए शार्ट लिस्ट किया गया है । फाइनल राउंड 4 से 6 सितंबर 2025 को आयोजित होगा, जिसमें ये टीमें लगातार 36 घंटे तक अपनी प्रतिभा और नवाचार प्रस्तुत करेंगी । फाइनल में प्रतिभाग करने वाली टीमों में 65 छात्र एवं 38 छात्राएं शामिल हैं । आयोजन में विभिन्न इंडस्ट्रीज की भी सहभागिता है।
कार्यक्रम की प्रेस वार्ता में संस्थान के ग्रुप एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ डी के चौहान, डायरेक्टर डॉ बी सी शर्मा, डीन एक्रीडिटेशन डॉ रामेन्द्र सिंह, डीन एकेडमिक डॉ आर के यादव, डीन ई आई आई डॉ पुनीत चंद्र श्रीवास्तव, डॉ ललित (एचओडी, आई ओ टी), डॉ विनीश कुमार (एचओडी, ए आई एम् एल), डॉ प्रीती शर्मा (एचओडी, डेटा साइंस), डॉ मोनिका सचदेवा (प्रिंसिपल, फार्मेसी), डॉ ऋतू अग्रवाल (एचओडी, कंप्यूटर साइंस), डॉ सचिन गोयल मौजूद रहे।