श्री वीर दिगंबर जैन मंदिर संजय नगर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्री वीर दिगंबर जैन मंदिर संजय नगर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। दस लक्षण पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। प्रतीक गुप्ता और दीपाली जैन जिया के हास्य की बौछारों में श्रोता जमकर नहाए। कोयला मंत्रालय की संयुक्त निदेशक आस्था जैन का बेटियों पर गीत सभी को पसंद आया। शायर राज कौशिक की शायरी पर श्रोताओं ने खूब दाद दी। 

अमन जैन की ओज की कविता व बाल कवयित्री सानवी जैन कविता को खूब सराहा गया। कार्यक्रम का शुरुआती संचालन मंदिर के कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न जैन व कवि सम्मेलन का संचालन दीपाली जैन जिया ने किया। सभी रचनाकारों का स्मृति चिन्ह देकर और पटका पहना कर स्वागत किया गया। मंदिर के अध्यक्ष अनिल जैन एवं सुनील जैन, सुमित जैन , हरीश जैन, नीरज कुमार जैन, पूनम जैन, राखी जैन, प्रगति जैन, सोनिया जैन, अर्शी जैन, अक्षरा जैन, सुषमा शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post