बाल कलाकार सृजन पाण्डेय ट्रांसजेंडर थीम पर आधारित मोनोएक्ट प्रदर्शन पर सम्मानित



  
सुशील कुमार शर्मा.....✍🏻

गाजियाबाद :- बाल कलाकार सृजन पाण्डेय के ट्रांसजेंडर थीम पर आधारित मोनोएक्ट को  शनिवार आयोजित 'अंतर्राष्ट्रीय अंतर-विद्यालय महोत्सव' में दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए 'उत्कृष्टता प्रमाण पत्र' से प्रदान किया गया है। 
सृजन पाण्डेय वर्तमान में डीएलएफ पब्लिक स्कूल साहिबाबाद, गाजियाबाद में 10वीं कक्षा का छात्र है और उनको पारंपरिक नाट्य कला रूपों के अभ्यास और प्रदर्शन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए ‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना’ वर्ष 2023-24 प्रदान की गई है, जो कि केंद्रीय सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र (संस्कृति मंत्रालय-भारत सरकार) द्वारा प्रदान की जाती है।

इससे पूर्व भी सृजन पाण्डेय ने रंगमंच के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्रदर्शित की हैं। उन्होंने कई नाटकों में कार्य किया है और ‘ट्रांसजेंडर मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाने’ के उनके प्रयास—विभिन्न मंचों जैसे नुक्कड़ नाटक और एकल अभिनय प्रस्तुतियों के माध्यम से, जिनमें कल्चरल फीस्ट 2023, मोहन उप्रेती लोक संस्कृति कला एवं विज्ञान शोध समिति आदि शामिल हैं,अत्यंत सराहनीय रहे हैं और उन्होंने महत्वपूर्ण सामाजिक प्रभाव डाला है। 

उनके उल्लेखनीय प्रदर्शनों में ‘बूंद’ नाटक (संयुक्त राष्ट्र स्वयंसेवक भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र भवन, नई दिल्ली में आयोजित) और ‘द कोर्ट रूम सीन’ नाटक (त्रिवेणी कला संगम, दिल्ली में ‘थ्री आर्ट्स क्लब’ द्वारा आयोजित) विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे, जिन्होंने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी।

उन्हें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, भारत रंग महोत्सव, दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम लिमिटेड, गढ़वाली कुमाउनी जौनसारी अकादमी (दिल्ली सरकार), वर्ल्ड फोरम फॉर आर्ट एंड कल्चर, पर्वतीय कला केंद्र, वोग थिएटर ग्रुप, लायंस क्लब, आर्ट एंड लिविंग सेंटर – बैंगलोर, स्किल इंडिया – कौशल भारत आदि जैसे प्रतिष्ठित रंगमंच संस्थानों एवं संगठनों में अपने ‘थिएटर आर्ट फॉर्म्स’ प्रस्तुत करने का अवसर भी मिला है।

इन मंचों के माध्यम से उन्होंने नाट्य कला की समृद्धि और सुंदरता को बढ़ावा देते हुए अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों के बीच सार्थक प्रभाव बनाने का प्रयास किया है। सामाजिक मुद्दों को अपनी कला के माध्यम से प्रस्तुत करने के उनके प्रयास वास्तव में सराहनीय हैं और गहरी जिम्मेदारी व करुणा की भावना को दर्शाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post