नेहरु वर्ल्ड स्कूल-क्रियो (CREO) 2025 का समापन





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो-2025, सांस्कृतिक उत्सव की ऑफलाइन प्रतियोगिताओं का तीसरा दिन 30.08.25 को बडे ही उत्साह व जोश के साथ आरम्भ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति से हुआ। आज छात्रों में फिर से नया जोश व रवानगी थी। आज भी लगभग 65 स्कूलों के 600 600 छात्रों ने अपनी भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर स्कूल की एग्जीक्यूटिव हैड़ सुश्री सुसैन होम्स ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्विद्यालय क्रियो-2025 ने सभी 56 प्रतियोगिताओं में छात्रों को अपनी प्रतिभा, कल्पनाशक्ति और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति के साथ साथ रचनात्मकता और संसाधनशीलता के प्रदर्शन का अवसर दिया है।" साथ ही उन्होनें कहा, "मैं उन सभी लोगों की भी सराहना करना चाहूंगी जिन्होंने इस वार्षिक आयोजन को यादगार बनाने में योगदान दिया हैं। इस प्रकार के कार्यकम श्रेष्ठतम के लिए प्रोत्साहित करते है। 

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूल है- इनविक्टिस इंटरनेशनल स्कूल अमृतसर, सनबीम स्कूल वाराणसी, ऋषिकुल विद्यापीठ सोनीपत, ऋचमंड पब्लिक स्कूल दिल्ली, रिनायंस स्कूल बुलन्दशहर, सेठ आनन्दराम जयपुरिया, खेतान वर्ल्ड स्कूल, गुरुकुल द स्कूल, डी० एल० एफ० साहिबाबाद, न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल, के०आर०मंगलम वर्ल्ड स्कूल, सिल्वर बेल्स स्कूल, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, द डी०पी०एस० जी० वसुंधरा, चौ० छबीलदास पब्लिक स्कूल, वनस्थली पब्लिक स्कूल, ए०के० चिल्ड्रेन एकेडमी, सालवान पब्लिक स्कूल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, आर०के०जी०ग्लोबल स्कूल, श्रीराम ग्लोबल स्कूल ग्रेटर नोएडा, डी० पी० एस० जी० सिद्वार्थ विहार, वनस्थली पब्लिक स्कूल, परिवर्तन स्कूल, सेंट जेवियर हाई स्कूल आदि।

क्रियो-2025 (सांस्कृतिक उत्सव) के विजेता नेहरु वर्ल्ड स्कूल ने मेजबान स्कूल होने के नाते व चल-वैजयन्ती ट्राफी दिवतीय स्थान पर रहने वाले स्कूल डी० एल० एफ० पब्लिक स्कूल साहिबाबाद, को देकर दोनों को संयुक्त रुप से विजेता घोषित किया गया। परिणामस्वरुप चल-वैजयन्ती ट्राफी पर पूर्णत उनका अधिकार रहेगा। द्वितीय स्थान पर वनस्थली पब्लिक स्कूल रहा जबकि तृतीय स्थान पर एपीजे स्कूल नोएडा ने कब्जा किया।

समापन समारोह में अपने धन्यवाद प्रस्ताव में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजुला सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यकमों के माध्यम से शिक्षकों व छात्रों के मिले-जुले प्रयास से शिक्षा के लिए आवश्यक कौशलों को बढावा देने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है। अन्त में विजेता स्कूल को ट्राफी प्रदान की गई। इस प्रकार क्रियो 2025 का सफलता पूर्वक समापन हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post