अब फिर जिला गाजियाबाद बनेगा बरसाना धाम


◼️रविवार को शहर में द्वितीय श्री राधा नगर भ्रमण यात्रा निकलेगी


रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्रीजी संकीर्तन सेवा समिति गाजियाबाद द्वारा राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। रविवार को द्वितीय श्री राधा नगर भ्रमण यात्रा निकाली जाएगी जिसमें शहर भर के कृष्ण भक्त भाग लेंगे। प्रसिद्ध कथा व्यास पंडित विष्णु दत्त सरस मिश्र के पावन सानिध्य में द्वितीय श्री राधा नगर भ्रमण यात्रा श्री ठाकुर द्वारा मंदिर हापुड़ मोड से शुरू होगी और दिल्ली गेट, डासना गेट, गंज, अग्रसेन बाजार, चौपला हनुमान मंदिर व सिहानी गेट होते हुए नवयुग मार्केट स्थित बिहारी नगर पार्क पर यात्रा विश्राम लेगी।  

द्वितीय श्री राधा नगर भ्रमण यात्रा का जगह-जगह भक्तों द्वारा स्वागत किया जाएगा। यात्रा के मुख्य अतिथि महापौर सुनीता दयाल, सांसद अतुल गर्ग, विशिष्ट अतिथि विधायक संजीव शर्मा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल व पार्षद राजीव शर्मा होंगे। अलौकिक दर्शन, पुष्प वर्षा, छप्पन भोग, इत्र वर्षा व भव्य आरती यात्रा का आकर्षण रहेगी। द्वितीय श्री राधा नगर भ्रमण यात्रा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सचिन गुप्ता, उपाध्यक्ष यतिन शर्मा, महामंत्री अंकित गर्ग, संजीव गोयल, मंत्री प्रवीण गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल व प्रचार मंत्री रवि गर्ग हर प्रकार का सहयोग दे रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post