रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- रोजबेल पब्लिक स्कूल के छात्र अमित निषाद को गुरूवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। अमित को यूपी बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित जनपद स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, विशिष्ट अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, जिलाधिकारी दीपक मीणा व जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने अमित शर्मा को हाईस्कूल की परीक्षा 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 21 हजार रूपये, टेबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रोजबेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर, डायरेक्टर सरदार बलप्रीत सिंह व सरदार यशमीत सिंह ने कहा कि अमित निषाद ने अपनी उपलब्धि से अपने परिवार व स्कूल का ही नहीं जनपद का भी गौरव बढाया है।