◼️विधायक संजीव शर्मा ने अधिकारियों को शहर के लोगों को लगातार बिजली देने के निर्देश दिए
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- इन दिनों भीषण गर्मी पड रही है। भीषण गर्मी में बिजली की सप्लाई सुचारू रहे और शहर के लोगों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए विधायक संजीव शर्मा हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए वे बिजलीघरों का निरीक्षण करने के साथ बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं। इसी कडी में विधायक संजीव शर्मा ने शुक्रवार को पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के ग्राम बहरामपुर स्थित पावर हाउस का निरीक्षण किया।
विधायक संजीव शर्मा के मीडिया सलाहकार अजय चोपड़ा ने बताया कि विधायक संजीव शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से दी जाए। इन दिनों भीषण गर्मी हो रही है, अतः इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि क्षेत्रीय जनता को कोई परेशानी ना हो। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाए। अधिशासी अभियंता नवम इमरान, उपखण्ड अधिकारी मनीष कुमार, सब स्टेशन ऑपरेटर विकास कुमार के साथ क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे।